कमार बाहुल्य ग्राम मडेली में आयोजित स्वस्थ्य शिविर में 91 लोग हुए लाभान्वित

61

नशीले पदार्थ तंबाखू, शराब का सेवन नहीं करने की दी गई समझाइश

धमतरी | कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में एन पी और एन सी डी कार्यक्रम के तहत मगरलोड के कमार बाहुल्य ग्राम पंचायत मडेली में गत दिनों स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ शिविर लगाया गया। शिविर में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ प्रिया कंवर, बी एम ओ मगरलोड डॉ एस ठाकुर, बी पी एम मनोज पटेल सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और मितानिन उपस्थित थे।

शिविर में 43 महिला तथा 48 पुरुषों का स्क्रीनिंग किया गया।साथ ही टी बी जांच, रक्त अल्पता, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की स्क्रीनिंग एवं उपचार किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को नशीले पदार्थ जैसे तंबाखू, गुढ़ाखू मंजन, शराब आदि का सेवन नहीं करने की समझाइश दी गई। शिविर में कुल 91 लोग लाभान्वित हुए।