कबाड़ के समान को बेचने ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार

207

थाना भखारा द्वारा बिजली के पोल सहित सामान को कबाड़ में बेचने के लिए ले जा रहे आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही

आरोपी द्वारा कबाड़ सामान को पिकअप में भरकर बिक्री हेतु बाहर ले जाने के लिए किया गया था तैयार

पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर द्वारा अपरधिक गतिविधियों पर संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये थे।

धमतरी । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी. कुरूद  कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में लगातार नजर रखी जा रही है।, इसी तारम्य में थाना भखारा क्षेत्र में चोरी की घटना में अंकुश लाने हेतु पेट्रोलिंग लगातार बढ़ाए की आदेश पर पुलिस पार्टी पेट्रोलिंग पर निकली थी उसी समय मुखबिर से सूचना मिला की वार्ड क्रमांक 14 भठेली निवासी कबाड़ी दुकानदार इंद्र कुमार बंजारे अपने दुकान के सामने सफेद रंग के पिकअप क्रमांक सीजी 19 एच 0372 में बिजली के स्टे, लोहे के बिजली पोल, लोहे का रॉड व अन्य लोहे का सामान कटिंग किया हुआ चोरी का सामान कुल क्विंटल कीमती ₹57300/- को अपने पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 19 एच 0372 में बिक्री करने ले जाने रखा मिला।

उक्त आरोपी  – इंद्र कुमार बंजारे पिता स्वर्गीय तुलसीराम बंजारे उम्र 36 वर्ष साकीन असोगा, थाना-रानीतराई, जिला -दुर्ग हाल मुकाम वार्ड क्रमांक 14 भठेली थाना भखारा के विरुद्ध इस्तगासा 01/23 धारा 41(1+4) जा. फौ./379 भादववि० के तहत गिरफ्तार कर उक्त आरोपी को पृथक से माननीय जेएमएफसी न्यायालय कुरूद में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में उनि.लक्ष्मी नारायण साव,सउनि.तुलसी मिथिलेश,प्रआर.दारा सिंह चंन्द्राकर, आर.डेमन साहू,सूरज देवदास, मनिष पाले,धनसिंह ठाकुर,मआर.संतोषी साहू ज्योति खूंटे, गोदावरी ध्रुव का विशेष योगदान रहा।