कबड्डी मानसिक शारीरिक स्वस्थता का साक्षात प्रस्तुति – डीपेंद्र साहू

111

धमतरी | बूढ़ादेव नवयुवक मंडल ग्राम कोडेगांव रैय्यत में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता जिसमे धमतरी- कांकेर जिले के समाहित कुल 32 क्षेत्रीय कबड्डी दल प्रतिभागी बनकर जोर आजमाईश करने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाने प्रतियोगिता में शामिल हुए । कोडेगांव रैय्यत- डूमरपानी के खिलाड़ीयो के बीच बहुत ही रोमांचक मैच देखने को मिला ,जिसमे कोडेगांव रैय्यत ने विजय हासिल की । इस प्रतियोगिता आयोजन के मुख्य अतिथि के आसंदी से धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू के प्रतिनिधि श्री डीपेंद्र साहू ने अपने उद्बोधन में कबड्डी के इस खेल पर प्रकाश डालते हुए कहा कबड्डी वास्तविक रूप से छत्तीसगढियो का रहा है परंतु इसकी शारीरिक- मानसिक स्वस्थता के साथ – साथ खेल जगत में आवश्यकता और प्राप्त लोकप्रियता को समझकर पूरे भारत में राष्ट्रीयस्तर में खेले जाने वाला खेल बन गया है |

कबड्डी को पूरे भारत मे हददू, कुडडी,हू तू तू ,काई पीड़ी जैसे अनेक नामों के साथ जाना व खेला जाता है इस खेल का मुख्यशक्ति हाथ मे हाथ थामे रहना अर्थात हाथ थामे रहना जो सामने वाले खिलाड़ी को अपने दल की एकता और ताकत बताते हुए सावधान रहने के संकेत कर मनोवैज्ञानिक रूप से कमजोर कर उस पर अपनी बढ़त हासिल करना होता है उन्होंने कहा कबड्डी खेल पूर्णरूप से लंबीस्वासो को ही खिलाड़ी की आक्रामता व दबाव का मुख्य प्रतिभा के साथ साथ समय – परिस्थिति की नजाकत नुसार सामने वाले खिलाड़ी पर हाथ- पैर से वार करना इस खेल की विशेषता और बढ़त बनाने के लियर अंक प्राप्ति करना होता है अंत मे उन्होंने कहा इस खेल में मुख्यगुण एक खिलाड़ी आक्रमण करता है तो दल पूरा अपनी सुरक्षा व बचाव करते हुए उस खिलाड़ी को पकड़कर अपने क्षेत्र में रोकने सफल होना होता है
अर्थात कबड्डी शारीरिक- मानसिक स्वस्थता के साथ खिलाड़ियों में एकता और उससे प्राप्त शक्ति से खेलने का स्वस्थ खेल व मनोरंजन है ।

अवसर पर शिवदत्त उपाध्याय ने अपने उदबोधन में युवा साथियो को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहने की बात कही । साथ ही जनपद सदस्य शैलेश मंडावी ने जनप्रतिनिधि होने के नाते आपके द्वारा जो भी विकास की मांग की जाएगी उसे पूरा करना की बात कही । इस अवसर पर राकेश साहू, आनंद स्वरूप, अहमद अली, सरपंच कोडेगाव श्रीमती विश्वकर्मा , अकलाडोंगरी सरपंच मोती यादव,कोमल सार्वा , सुरजीत नेताम, मनेश कोर्राम, पिलेश्वर नेताम,गोविंद यादव, दुलेश्वर शोरी,दुखुराम कोर्राम,दिलीप शोरी, भावसिंह नेताम,लीलेश्वर कावड़े, परमानंद मंडावी सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।