
प्रेमचंद की दो कालजयी कहानी सद्गति एवं पंच परमेश्वर का 12 अगस्त को धमतरी शहर में होगा नाट्य मंचन
धमतरी । भारत के सार्वकालिक महान कथाकार एवं आमजन की पीड़ा के चितेरे मुंशी प्रेमचंद की दो कालजयी कहानियों का धमतरी शहर में नाट्य मंचन किया जाएगा। इस नाट्य मंचन की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ की चर्चित नाट्य संस्था शाश्वत उत्सर्ग यूथ थिएटर ग्रुप, धमतरी के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन समग्र शिक्षा जिला कार्यालय, धमतरी; अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन, धमतरी जिला हिन्दी साहित्य समिति एवं श्रीकृष्ण कला-संगीत महाविद्यालय धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए धमतरी जिला हिन्दी साहित्य समिति के अध्यक्ष डुमन लाल ध्रुव एवं शाश्वत उत्सर्ग यूथ थियेटर ग्रुप के आकाश गिरि गोस्वामी ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए बताया है कि प्रेमचंद की कहानियों में आम जनजीवन का अत्यंत ही सजीव चित्रण हुआ है। उनकी कहानियों से गुजरते हुए हमें भारतीय समाज को समझने की गहरी अंतर्दृष्टि प्राप्त होती है। यह अंतर्दृष्टि हमें एक बेहतर और मानवीय समाज निर्माण का स्वप्न देखने को प्रेरित करता है।
उन्होंने आगे कहा है कि प्रेमचंद की दोनों कहानियों- ‘सद्गति’ और ‘पंच परमेश्वर’ का धमतरी शहर में नाट्य मंचन यहाँ के नागरिकों के लिए गौरव की बात है। नाटक का मंचन 12 अगस्त को शाम के 4 बजे से हरदिहा साहू समाज भवन, धमतरी में किया जाएगा। उन्होंने सभी साहित्य प्रेमियों, बुद्धिजीवियों, संस्कृतिकर्मियों, युवाओं एवं आम नागरिकों से इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।