कठपुतलियों ने ठुमक ठुमक कर मतदाताओं से की मतदान की अपील

37

कठपुतलियों ने ठुमक ठुमक कर मतदाताओं से की मतदान की अपील

जिले के तीनों विधानसभाओं में कठपुतली नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र

धमतरी | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता की दिशा में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 16 एवं 17 अक्टूबर को कठपुतली एवं नाट्य कलामंच बिलासपुर द्वारा जिले की तीनों विधानसभाओं धमतरी के कचहरी चौक, कुरूद के मगरलोड स्थित सिंगपुर और सिहावा विधानसभा में बस स्टैंड नगरी में भ्रमण कर आकर्षक एवं रोचक ढंग से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने अपील की गई। कठपुतलियों में मुख्य रूप से चुनई चिरई आकर्षण का केन्द्र रहा। यह कठपुतली नृत्य जहां शहरी क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक किया, वहीं आदिवासी बहुल इलाकों में विशेषकर कमार जनजाति के मतदाताओं में मतदान करने जोश भर दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि काम मतदान वाले मतदान केंद्र में मतदाताओं को जागरूक करना और विशेष पिछड़ी जनजातियों के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की समझाइश देना है।

इसके पहले कठपुतलियों के साथ स्कूल और महाविद्यालयीन विद्यार्थियों और अधिकारी कर्मचारियों ने रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। गौरतलब है कि आगामी 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के तहतजिले में मतदान किया जाएगा।