
धमतरी | नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा “कचरे से स्वतंत्रता” अभियान के अंतर्गत शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में निगम ने एक अभिनव पहल की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपने परिवार और समाज तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाएंगे। इस पहल के अंतर्गत विद्यालयों में विद्यार्थियों को दी जाने वाली डायरी में स्वच्छता संबंधी संदेश, आकर्षक चित्र एवं थीम सम्मिलित की जाएगी। इसका उद्देश्य है कि विद्यार्थी प्रतिदिन इन संदेशों को देखकर स्वच्छता के महत्व को समझें और वही सीख अपने अभिभावकों तक पहुँचाएँ। जब बच्चे छोटे-छोटे कदमों से स्वच्छ आदतें अपनाएँगे तो निश्चित ही परिवार और समाज में बड़ा परिवर्तन आएगा। इसी के साथ, एक और विशेष गतिविधि के रूप में विद्यार्थियों से स्वच्छता थीम पर आधारित पोस्टकार्ड उनके अभिभावकों को लिखवाए जाएंगे। इन पोस्टकार्डों में विद्यार्थी अपने शब्दों में घर और आसपास स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह करेंगे। यह न केवल बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देगा बल्कि अभिभावकों के लिए भी प्रेरणादायी संदेश बनेगा। नगर निगम का मानना है कि बच्चे समाज के सबसे सशक्त संदेशवाहक होते हैं। जब वे अपने घरों में स्वच्छता का आग्रह करेंगे तो उसका सीधा प्रभाव परिवारजनों पर पड़ेगा और धीरे-धीरे यह संदेश पूरे समाज में फैलकर व्यापक परिवर्तन लाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति गहरी समझ विकसित करना, परिवार को इस दिशा में प्रेरित करना और अंततः एक स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर धमतरी के निर्माण में जनभागीदारी सुनिश्चित करना है।