Home आयोजन और पांच मिनट में रावण का पुतला जलकर खाक हो गया, आतिशबाजी...

और पांच मिनट में रावण का पुतला जलकर खाक हो गया, आतिशबाजी देख दर्शक हुए मंत्र मुग्ध

धमतरी | जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी पर्व मनाया गया। शहर में मुख्य कार्यक्रम नगर निगम द्वारा गौशाला मैदान में आयोजित किया गया जहां रामलीला के बाद रावण दहन हुआ। विजयादशमी का पर्व अंचल में धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह रावण के पुतले का दहन हुआ। मुख्य कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया गया। पहले कोलियारी की रामलीला मंडली द्वारा रामलीला के राम-रावण युद्ध के प्रसंग के बाद मंडली के भगवान राम रावण के पुतले के पास पहुंचे और दहन किया। लगभग एक घण्टे चले इस कार्यक्रम के बाद 5 मिनट में रावण का पुतला जलकर खाक हो गया और दशहरा मैदान में भगवान रामचंद्र के जयकारे गूंजते रहे। पुतला दहन के बाद आकर्षक आतिशबाजी हुई | आसमान में  रंग-बिरंगी आतिशबाजी का नजारा देख दर्शक मन्त्र मुग्ध हो गये | इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम सीमित और ज्यादा भीड़भाड़ से दूर रखा गया । लोगों ने एक-दूसरे को रैनी पत्ता भेंटकर पर्व की खुशियां बांटी। दशहरा उत्सव में महापौर विजय देवांगन, विधायक रंजना साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पर्व की बधाई दी |  

error: Content is protected !!
Exit mobile version