
धमतरी | सलोनी निवासी ओमप्रकाश मानिकपुरी को NSUI के राष्ट्रीय सह संयोजक कि जिम्मेदारी मिली है ।
ओमप्रकाश पहले भी प्रदेश एनएसयूआई में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं |
ओमप्रकाश ने इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, महासचिव विशाल चौधरी, राष्ट्रीय चेयरमैन आदित्य भगत, प्रभारी हर्ष बिसारिया, आयुष शर्मा, संदीप किशोर, अनुज सिंग, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे व जिलाध्यक्ष राजा देवांगन का आभार जताया |
ओमप्रकाश ने कहा कि वह छात्र हितैषी मुद्दों को लेकर छात्र अधिकार की लड़ाई लडेंगे और संगठन कि विचारधारा को जनता तक प्रसारित करने का काम करेंगे और संगठन द्वारा प्रदान कि गई जिम्मेदारी का निर्वाहन पुरी निष्ठा से करेंगे|
इस नई जिम्मेदारी के लिए राजा देवांगन, तोगू गुरुपंच, ऋषभ,जय, नमन, नोमेश , तेजप्रताप, राहुल, पारस, त्रियांश, अंकुश,दीपक,अजय, युवराज,सौरभ आदि ने बधाई संप्रेषित की |