ऑनलाइन हर घर ध्यान आभियान 24 जुलाई से 

92

धमतरी | संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और आर्ट आफ लिविंग की ओर सेआयोजित निशुल्क हर घर ध्यान अभियान 24 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है जोकि 31 जुलाई तक चलेगा। जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग के अनुभवी अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा ऑनलाइन ध्यान सिखाया जाएगा। ध्यान प्रतिदिन 8 सत्र में सिखाया जाएगा । आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी सत्र में भाग ले सकते हैं ।ध्यान सत्र में भाग लेने वालों को e सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। ऑनलाइन ध्यान के लिए indiameditates.org लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं।