धमतरी| माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने, उसे पोषित करने और शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा वर्ष 2015 से कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ.रजनी नेल्सन से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रख विकासखण्ड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन सुबह 10.30 बजे से ’आनलाईन मोड’ में किया गया।