नगरी | दीपावली त्यौहार आने में सप्ताह भर का समय शेष रह गया है| बाजार में रौनकता आने लगी है और दुकानें भी सजने लगी है| त्यौहार को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी तैयारी में जुट गये है| नगरी ब्लॉक के सभी लायसेंसधारी पटाखा व्यवसायी तैयारी में जुट गये है|
जनपद पंचायत नगरी के सभा कक्ष में एसडीएम सुनील शर्मा ने ब्लॉक के सभी पटाखा व्यवसायियों की बैठक ली| जिसमें कोविड -19 से संबंधित शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई साथ ही सभी अनुज्ञप्तिधारियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गए स्थान पर ही पटाखे बेचने के लिए निर्देश दिए गये | अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने तहसीलदार नगरी के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और पंचायत विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया है जो निर्देशों के अनुपालन संबंधी फील्ड स्तर पर निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे|