नगरी| अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील शर्मा बेलरगाँव और वनांचल के संवेदनशील क्षेत्र कसपुर खरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण पर पहुँचे| एसडीएम ने धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था देखकर नाराजगी जाहिर की | उन्होंने कर्मचारियों को धान खरीदी के पूर्व पूरी व्यवस्था करने के सख्त निर्देश दिए|