एसटी,एससी,ओबीसी वर्ग के युवाओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब की मनाई जयंती

116

धमतरी। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 132 वीं जयंती के मौके पर एसटी,एससी,ओबीसी वर्ग के युवाओं द्वारा मकई चौक में कार्यक्रम आयोजित किया। वही समाज प्रमुखों की उपस्थिति में बाबा साहब की तैल्यचित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर राहगीरों को शरबत का वितरण किया गया।

वही स्कूली बच्चों को कापी पेन का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई ने कहा कि बाबा साहब डॉअंबेडकर भले ही कुछ विघटनकारी तत्वों की आंखों में खटकते हो, लेकिन सच्चाई यही है कि उनके बनाए खूबसूरत सविधान के चलते ही आज देश के करोड़ों- करोड़ों लोगों को जीने का अधिकार मिला हुआ है। देश में यदि संविधान नही होता तो लोगों को जीने का अधिकार नही मिलता। बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने कहा कि भारत को दुनिया में एक मजबूत लोकतांत्रिक देश के रूप में जाना जाता है तो इसका श्रेय बाबा साहब को ही जाता है। ममता टण्डन ने कहा कि संविधान से बड़ा कोई नही है। हर घर में संविधान की प्रति होनी चाहिए। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष निखलेश देवान ने कहा कि हमारी संस्कृति और परम्परा यदि बचा है तो वह बाबा साहब की देन संविधान है। इस मौके पर विजय सोनवानी, कोमल सम्भाकर, हर्ष मरकाम,बंटी मरकाम, धनेश नवरंग,विकास लहरे,लोकेश बघेल,टिकेश मंडावी,नेकु परते,हेमंत छैदेहा,हेमंत पाले, भूपेंद्र कुर्रे,इतवारी गावस्कर, गोविंदा जोशी,एवल नेताम, उपेन्द्र साहू,देवा डहरिया सहित बड़ी संख्या युवा उपस्थित थे।