Home Latest एनएसयूआई ने महाविधालय मे लगाया छात्र सहायता केंद्र

एनएसयूआई ने महाविधालय मे लगाया छात्र सहायता केंद्र

धमतरी | प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी एनएसयूआई पहली बार महाविद्यालय आ रहे छात्र छात्राओं के मदद के लिए जिले के हर महाविधालय मे छात्र सहायता केंद्र (स्टूडेंट हेल्प डेस्क) लगाया है.


छात्र छात्राओं को होने वाली छोटी बड़ी समस्या व जरूरतों को पूरी करने हर साल एनएसयूआई कार्यकर्ता इस तरह से हेल्प डेस्क लगाकर मदद करते है. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया की ज़ब छात्र पहली बार स्कूल से कॉलेज आते है तो उनके लिए कॉलेज का वातावरण अलग होता है कई छात्र जानकरी के अभाव मे भटकते रहते है एनएसयूआई छात्र सहायता केंद्र के माध्यम से सैकड़ो स्टूडेंट्स की मदद करती आयी है. नई उमंग,नई तरंग एनएसयूआई हमेशा आपके संग, मे आई हेल्प यू जैसे कई स्लोगन साथ मे लिए एनएसयूआई कार्यकर्ता महाविधालयों मे मदद के लिए लगे हुये है…..

error: Content is protected !!
Exit mobile version