
धमतरी | एनएसयूआई के 52 वे स्थापना दिवस के अवसर पर एनएसयूआई के शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के आदेशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में राजीव भवन में एनएसयूआई ध्वजारोहण कर स्थापना दिवस मनाई ।
इसी सिलसिले में धमतरी जिला एनएसयूआई द्वारा राजीव भवन में ध्वजारोहण करके सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि संगठन के प्रति ईमानदारी से कार्य करेंगे व कांग्रेस पार्टी के रीति नीति को जन जन तक पहुचायेंगे ।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये बताया कि एनएसयूआई ही देश मे एकमात्र ऐसा संगठन है जो सदैव छात्र हित मे ततपरता से कार्य करती है । छात्रहित के हर मसले पर एनएसयूआई ही छात्रों के साथ रहती है । देश मे सबसे बड़ा छात्र संगठन के तौर पर एनएसयूआई को पहचाना जाता है देश मे ऐसा कोई महाविद्यालय व विश्विद्यालय नही होगा जहां एनएसयूआई लोकप्रिय नही है।
विधानसभा अध्यक्ष तोगु साहू ने सम्बोधन के दौरान एनएसयूआई कार्यकताओ को बधाई देते हुये संगठन को मजबूत करने की बात कही ।
एनएसयूआई प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश मानिकपुरी ने बताया कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री ऑयरन लेडी श्रीमति इंदिरा गांधी जी ने 1971 को बंगाल छात्र परिषद और केरल छात्र संघ का विलय कर एनएसयूआई का गठन किया तब से लेकर आज तक एनएसयूआई हर छात्र हितैषी मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ती रही है और लड़ती रहेगी |
कांग्रेस भवन में मुख्यरूप से राजा देवांगन,तोमेश साहू,शुभम साहू,तोगू गुरुपंच, तेजप्रताप साहू,प्रीतम सिन्हा सौरभ साहू ,गौरव दास मानिकपुरी ,यश दुबे, विनय गंगबेर, तीरत साहू, ओमप्रकाश मानिकपुरी, प्रभात साहू, ऋषि साहू, पुरन भाऊ, बसंत सिन्हा, नोमेश सिन्हा, आफताब आली, यश यादव, विप्लव राव रणसिंह,स्वयं सोनकर, शाहिल सोनकर, राहुल साहू, अजय सिन्हा, टिकेंद्र सिन्हा उपस्थित रहे ।