एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन का मगरलोड दौरा, संगठन विस्तार को लेकर हुई बैठक

6

13 अप्रैल 2025 को एनएसयूआई धमतरी के जिलाध्यक्ष श्री राजा देवांगन ने मगरलोड ब्लॉक का दौरा किया। इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं व छात्र प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई।

 

बैठक में छात्र हितों से संबंधित मुद्दों— जैसे कॉलेजों में सुविधाओं की कमी, छात्रवृत्ति वितरण में देरी, निजी संस्थानों की मनमानी शुल्क वसूली एवं संगठन की उपस्थिति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से श्री सूरज सिन्हा को एनएसयूआई मगरलोड ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री राजा देवांगन ने कहा: सूरज सिन्हा एक युवा, ऊर्जावान और संघर्षशील कार्यकर्ता हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे और छात्र हितों की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि जिले के सभी सात ब्लॉकों में संगठन विस्तार के लिए लगातार दौरे किए जा रहे हैं, जहाँ नए युवाओं को संगठन से जोड़ने और कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को मज़बूत करने और छात्रों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने की शपथ ली।

इस बैठक में एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अरविंद यादव, एनएसयूआई राष्ट्रीय सह-संयोजक ओमप्रकाश मानिकपुरी, प्रदेश प्रवक्ता लक्की निर्मलकर, जिला सचिव भेपेंद कंवर, अजय देवांगन, सूरज सिन्हा, थानेंद्र साहू, वेंकट, फैजल, सूर्यकांत, राकेश नेताम, डीहु राम, तेजू, प्रभात, तेजप्रकाश, हेमंत, रूपेश, संदीप यादव उपस्थित रहे..!!