एनएच-30 में यात्री बस-मेटाडोर में भिड़ंत

151

जगदलपुर-रायपुर । रायपुर-जगदलपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे क्रमांक 30 में सुबह-सवेरे यात्री बस और मेटाडोर में हुए जोरदार भिड़ंत में मेटाडोर के परखच्चे उड़ गए। वहीं बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।

सूत्रों ने बताया कि हादसा आज सुबह करीब 6 बजे के आसपास कोतवाली थाना क्षेत्र में घटित हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने ही एसडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया था। जिसे किसी तरह क्लीयर कराया गया। वहीं मेटाडोर चालक अपने केबिन में ही फंस गया था। एसडीआरएफ की टीम ने मेटाडोर का केबिन काटकर किसी तरह ड्राइवर को बाहर निकाला और सभी घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए मेकाज रवाना किया है।