एडिनो वायरस और स्टेपलर कॉकस बैक्टिरिया फैला रहे छत्तीसगढ़ में आईफ्लू

109

रायपुर | राज्य में पिछले एक पखवाड़े के दौरान तेजी से फैल रहे आईफ्लू संक्रमण के पीछे एडिनो वायरस और इस बीमारी को तेजी से फैलाने वाली बैक्टीरिया की पहचान स्टेपलर कॉकस है।
छत्तीसगढ़ के लगभग सभी प्रमुख शहरों से लेकर गांव-गांव तक अपना पैर पसार चुके आई फ्लू के पीछे मुख्य वजह इसके संक्रमण का दू्रत गति से फैलाव है। आईफ्लू या पिंकआई बीमारी के लिए जहां एडिनो वायरस मुख्य वजह होता है तो वहीं इस बीमारी के तेजी से फैलाव के लिए स्टेपलर कॉकस नामक बैक्टिरिया है। इस बात की जानकारी राज्य के कई हिस्सों से लिए गए नमूनों की जांच में सामने आया है। बताया जाता है कि बलौदाबाजार जिले के लैब और रायपुर मेडिकल कालेज के साथ कुछ अन्य राज्यों में सामने आए कल्चर रिपोर्ट में कंजंक्टिवाइटिस की वजह एडिनो वायरस को माना गया और इसका तेजी से विस्तार करने वाले बैक्टीरिया की पहचान स्टेपलर कॉकस के रुप में की गई है।

दूसरी ओर राज्य सरकार ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में इस संक्रमण की रोकथाम के लिए दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक भेजा जा चुका है। दूसरी ओर आई फ्लू के कारणों की पहचान होने के बाद ऑल इंडिया ऑप्थेल्मोलॉजी सोसाइटी (एआईओएस) की सलाह पर संक्रमण के उपचार के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार इस बीमारी के उपचार के लिए सूचीबद्ध दवाईयों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।