
धमतरी | विश्व कीर्तिमान रचने वाली दिव्यांग बच्ची एवं दृष्टिबाधित होते हुए भी माउंट एवरेस्ट की दुर्गम उच्च शिखर पर जीत का झंडा लहराने वाली विश्व कीर्तिमान रचने वाली एवं छत्तीसगढ़ सीजी बोर्ड में 12th में 4th पोजीशन प्राप्त करने वाली तीन बच्चियों का सम्मान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के राष्ट्रीय संयोजक परम सम्माननीय डॉ राजेंद्र फड़के जी के जन्मदिन के अवसर पर एग्जैक्ट फाउंडेशन स्कूल रुद्री में मनाया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक सम्माननीय अंजय शुक्ला जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में धमतरी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टीम के जिला संयोजक डॉ बिथीका बिस्वासके नेतृत्व में रुद्री स्थित एग्जैक्ट फाउंडेशन स्कूल में हम उन तीन बच्चियों का सम्मान कर स्वयं सम्मानित हुए हैं ,जिन्होंने अपनी शारीरिक अक्षमता को विश्व कीर्तिमान रच करके लोगों के बीच एक उदाहरण पेश किया है कि ईश्वर ने भले ही आपको कहीं थोड़ी कमी जरूर की है पर आप में अगर हौसला जज्बा और इरादा नेक है तो किसी भी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। इसका जीता जागता मिशाल धमतरी कि इन होनहार बच्चियों ने पेश की है चंचल सोनी ईश्वर ने जिन्हें एक पैर से ही वंचित कर रखा है उन्होंने अपने अदम्य साहस और पराकाष्ठा से आज विश्व की सबसे छोटी उम्र की दिव्यांग बच्ची जिन्होंने माउंट एवरेस्ट की 5364 मीटर की कठिन चढ़ाई को अपने एक पैर और एक बैसाखी के सहारे चढ़कर के हम सबको आश्चर्यचकित की है। और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम की है।

वही रजनी जोशी जो बच्ची दृष्टिबाधित होते हुए भी माउंट एवरेस्ट की दुर्गम पहाड़ी को चढ करके जीत का झंडा लहरा कर पूरे देश को गौरवान्वित की है। हमें नाज है इन बच्चियों पर श्रीया पांडे जिन्होंने वंदे मातरम स्कूल से 8 th तक की पढ़ाई करके मॉडल स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रही है उन्होंने 12th की सीजी बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ प्रदेश में चौथे नंबर पर अपना स्थान प्राप्त कर पूरे धमतरी जिले को गौरव से अभिभूत की है। आदरणीय फड़के जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर इन तीनों बच्चियों का सम्मान कर मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत हमने इन बच्चियों को आशीर्वाद के साथ-साथ इनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए उन्हें मोमेंटो श्रीफल एवं उनका मुंह मीठा कर एवं उस स्कूल में अध्ययनरत और भी ऐसे दिव्यांग बच्चों से मिलकर के उन्हें मातृत्व का स्नेह प्रदान करते हुए उनके साथ कुछ पल बिताने का हमें जो अवसर प्राप्त हुआ यह सचमुच में अविस्मरणीय है। एग्जैक्ट फाउंडेशन स्कूल के उन शिक्षक के रूप में गुरु एवं मातृत्व के रूप में स्नेह प्रदान करने वाली सभी शिक्षिकाओं को बधाई देते हैं जिन्होंने इन बच्चियों को आगे बढ़ने का पथ प्रदर्शित किए। अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सोनी उपाध्यक्ष श्रीमती देवश्री जोशी सचिव शशि निर्मलकर रूबी तुर्रे भवरलाल ढीमर इनकी उपस्थिति में हम बच्चों का सम्मान कि श्रिया की मम्मी श्रीमती गायत्री पांडे जी को भी बधाई दिए बेटी को इतनी अच्छी शिक्षा देने का श्रेय भी मम्मी को ही जाता है।इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जिला सहसंयोजक श्रीमती श्यामा देवी साहू सह संयोजक धनीराम सोनकर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र नेताम पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामचंद्र देवांगन नगरी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम रुद्री जनपद सदस्य पिंकू साहू गंगरेल जनपद सदस्य रूपाली ध्रुव श्रीमती चंद्रकला पटेल अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेशमा सेठ बेटी बचाओ टीम की जिला सदस्य रितिका यादव जिला सदस्य श्रीमती रुकमणी सोनकर जिला महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी श्रीमती सीमा चौबे नरेश साहू जी प्रेम लाल साहू श्रीमती दीप लता ध्रुव अजय गाड़ियां पितांबर साहू डाकेश्वर साहू एवं एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।





