एक ही परिवार के पांच लोगों मिला का शव पुलिस जाँच में जुटी

305

घटना अभनपुर के केंद्री गाँव की , पुलिस मौके पर पहुच कर जाँच में जुटी 

रायपुर | अभनपुर के केन्द्री में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव मिलने से पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया  है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल के लिए  अभनपुर थाना पुलिस रवाना हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक घटना अभनपुर थाना के केन्द्री गांव की है। कमलेश साहू (32) का शव आज सुबह उसके मकान के कमरे में झूलता हुआ मिला है। वहीं मकान के दूसरे कमरे में मृतक की मां, पत्नी और दो बच्चों का शव भी फंदे पर मिला है। सूचना के बाद घटना स्थल के लिए पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल की टीम निकल चुकी है। वहीं एक ही मकान में पांच लोगों के शव मिलने से गाँव में सन्नाटा पसरा  है। पुलिस मामले को हत्या से जोड़ कर भी देख रही है, जिस तरह से पांच लोगों के शव अलग अलग कमरों में मिला है। इससे संदेह जताया जा रहा है कि हो सकता है पहले चार लोगों की हत्या की गई होगी, उसके बाद खुद आरोपी ने भी सुसाइड कर लिया होगा। फिलहाल जांच जारी है।