Home Latest एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा पाठ्यक्रम निशुल्क,साथ में जॉब प्लेसमेंट भी

एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा पाठ्यक्रम निशुल्क,साथ में जॉब प्लेसमेंट भी

धमतरी | वंदेमातरम महाविद्यालय, धमतरी द्वारा धमतरी क्षेत्र के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए अभिनव योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत कुछ शर्तों के साथ एक वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा पाठ्यक्रम नि:शुल्क सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा 1 वर्ष के कंप्यूटर डिप्लोमा का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा जो सभी शासकीय नौकरी हेतु मान्य होगा । परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद महाविद्यालय द्वारा प्लेसमेंट भी प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं न्यूनतम 12 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर है आवेदन हेतु कार्यालयीन समय में वंदेमातरम महाविद्यालय, गणेश चौक, धमतरी में संपर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version