एक राष्ट्र एक चुनाव ” विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम ” कार्यक्रम का आयोजन

47

बी. सी. एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में ” युवा एवं खेल मंत्रालय ” नई दिल्ली के निर्देशानुसार ” विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025″ के अन्तर्गत विषय ” एक राष्ट्र एक चुनाव ” विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

 धमतरी l इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री अरुण सार्वा अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, अध्यक्षता डॉ. वी के पाठक प्राचार्य पीजी कॉलेज धमतरी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू पूर्व विधायक विधानसभा धमतरी, श्री सुबोध राठी, श्री नितिन शर्मा उपस्थित थे।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख पूजन अर्चन व गीत के साथ हुआ। राज्यगीत ‘ अरपा पैरी की धार..’ परास्नातक हिंदी की छात्रा कुंती व साथियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुत की गईं l

तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी निरंजन साहू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

 प्रथम सत्र स्वागत के पश्चात मुख्य अतिथि श्री अरुण सार्वा ने अपना उद्बोधन देते हुए विकसित भारत 1947 केवल हमारे प्रधानमंत्री का सपना नहीं है बल्कि राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का है। समाज के हर वर्ग को अपना कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करना होगा तब हमारा देश विकसित राष्ट्र बन पाएगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओं में बढ़ते नैतिक मूल्यों के ह्रास को भी रोकने की आवश्यकता है।

श्रीमती रंजना साहू ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत में महिलाओं को आर्थिक सामाजिक रूप से सशक्त बनाना होगा। साथ ही भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किया जा रहे सफलतम प्रयासों पर भी संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला।

संस्था के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार पाठक ने कहा कि युवा संसद की शुरुआत सन 2019 में हुई थी। जिसमें देश भर से 56 छात्र छात्राओं को चुनकर संसद भेजा गया था। तब से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष देश भर के युवाओं को प्रेरित करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी। उसके बाद छात्र छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

 श्रीi नितिन शर्मा ने विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के विभिन्न चरणों व प्रतिभागियों के लिए नियमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के 10 चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 विदित हो कि विकसित भारत युवा संसद 2025 कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित एक पहल है, जिसका उद्देश्य युवा भारतीयों को नीति निर्माताओं की भूमिका निभाने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित करना है तथा उन्हें राष्ट्र के विकास लक्ष्यों में योगदान करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। प्रथम चरण के अंतर्गत धमतरी एवं गरियाबंद जिला सम्मिलित कार्यक्रम बी.सी. एस.शासकीय पीजी कॉलेज धमतरी में आयोजित हुआ, जिसका विषय- “एक राष्ट्र एक चुनाव” “विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम” था। इस कार्यक्रम में धमतरी व गरियाबंद जिले के 150 चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने बारी-बारी से उक्त विषय पर अपना विचार रखा। इस कार्यक्रम में दो पैनल का गठन हुआ जिसमे प्रथम पैनल में निर्णायक के रूप में श्री. दुर्गेश प्रसाद,श्री सुबोध राठी, श्री तरुण बैनर्जी, श्री पी. सी. सार्वा व पैनल द्वितीय के निर्णायक श्रीमती सरस्वती धृतलहरे, डॉ. हेमवती ठाकुर श्री अविनाश दुबे, श्री मनोज सागर जी उपस्थित रहे l

द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि श्री रामू रोहरा महापौर नगर पालिका निगम धमतरी ने कहा कि भारत के युवा भारत को तभी विकसित कर सकते है ज़ब वे स्वयं को अनुशासित करेंगे l जीवन में विकास की पहली शर्त अनुशासन ही है l विशिष्ट अतिथि श्री नेहरू निषाद अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन ने कहा कि भारत युवाओं का देश है l यहां के युवा यदि स्वयं को विकसित कर ले तो देश स्वतः ही विकसित हो जायेगा l आप सभी युवा आने वाले दिनों में विकसित भारत के साक्षी होंगे l

इस कार्यक्रम में श्री पीतांबर सिन्हा सहायक प्राध्यापक व डॉ.तामेश्वरी साहू सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा मंच का कुशल संचालन किया गया l कार्यक्रम में प्रो. पी. सी. चौधरी,श्री डीगेश्वर अटल, श्री भीखम साहू,रोली जांगड़े, रेणु पाटले,डॉ. आकांक्षा मिश्रा, श्री कुशल चोपड़ा, श्री भूपेंद्र साहू, सुश्री रश्मि कुजूर, डॉ. अश्विनी कुमार व सुश्री अंकिता प्रसाद, श्रीमती निशा तिवारी, श्रीमती गायत्री लहरे, सुश्री भूमिका त्रिवेदी की उपस्थित रही l

इस कार्यक्रम का नेतृत्व श्री निरंजन कुमार सहायक प्रा. वाणिज्य विभाग व श्रीमती आकांक्षा मरकाम सहायक प्रा. रसायन विभाग के नेतृत्व में हुआ l

महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।