एक माह बीत गया, चंद्रदेव हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं

604

मगरलोड| साहू समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभागाध्यक्ष प्यारेलाल साहू के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं पुलिस अधीक्षक जिला धमतरी से मुलाकात की | ज्ञापन सौंपकर चंद्रदेव साहू हत्याकांड मामले की जांच कर अविलंब दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर मृतक परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई।

ज्ञात हो कि कोडाभार जिला जांजगीर निवासी 23 वर्षीय चंद्रदेव साहू पिता संतोष साहू कुरूद में स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी में फील्ड आफिसर के पद पर कार्य करता था। 20 जुलाई को सुबह 9:30 बजे कोटरवाही समूह से दस्तावेज लाने अपनी बाइक से निकला। इसके पश्चात 10:15 बजे कंपनी के व्हाट्सएप ग्रुप पर चंद्रदेव का वॉइस मैसेज आया कि उसे बोदलबाहरा जंगल में जहर देकर मारा जा रहा है। कंपनी के मैनेजर ने इसकी सूचना धमतरी पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी एवं पुलिस कंट्रोल रूम ने बड़ी करेली चौकी को निर्देशित किया था | बड़ी करेली चौकी ने बोदलबाहरा जंगल में खोजबीन  की  तो धनबुड़ा कोटरवाही मार्ग के जंगल में चंद्रदेव की लाश पड़ी मिली। घटनास्थल पर युवक की बाइक जहर की शीशी एवं चाकू भी मिला है। इस घटना को हुए आज लगभग 1 माह हो चुके हैं लेकिन अभी तक आरोपी  पुलिस  की पकड़ से  बाहर  है । मृतक के पिता संतोष साहू  मामले में कई बार गुहार लगा चुके हैं। चंद्रदेव अपने परिवार का होनहार और कमाऊ बेटा था जिनकी कमाई से परिवार का गुजर-बसर चल रहा था । इस घटना के पश्चात पूरा परिवार मुश्किल की घड़ी का सामना कर रहा है।  पुलिस अधीक्षक धमतरी को ज्ञापन देने वालों में संभाग उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ युवक प्रकोष्ठ रायपुर संभाग जितेंद्र कुमार साहू ,संयुक्त सचिव  कुलदीप गुरुपंचांग अनुराग साहू  , गिरीश साहू , हेमलाल साहू ,महेश साहू योगेश्वर साहू , प्रदीप साहू,  एमन साहू , हिमांशु साहू, योगेश साहू शामिल थे।