“एक पेड़ माँ के नाम“ अभियान के तहत संयुक्त सचिव श्रीमती स्वाति शर्मा ने किया पौधारोपण

4

धमतरी | भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की संयुक्त सचिव श्रीमती स्वाति शर्मा ने आज “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत ग्राम पिपराहीभर्री स्थित आंगनबाड़ी परिसर में आम का पौधा लगाया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोमा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। संयुक्त सचिव ने ग्रामीणजनों से अपील की कि वे भी अपनी मां के सम्मान में एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें।अधिकारियों ने पौधारोपण के बाद पौधों के संरक्षण और नियमित देखरेख का भी संकल्प लिया।