
उत्कृष्ट विधायक बन रंजना साहू ने बताया की पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है – देवश्री जोशी
धमतरी की आवाज़ को निरंतरता से बुलन्द कर रंजना साहू ने उत्कृष्टता का पैमाना स्थापित किया है – लक्ष्मी सोनी
धमतरी । उत्कृष्ट विधायक बनने के बाद से ही विधायक रंजना डिपेंद्र साहू को बधाई देने वालों की होड़ मची है उसी बीच एक अवसर ऐसा देखा गया जहाँ रुद्री स्थित एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन के दिव्यांग बच्चों का पालन पोषण देख रेख करने वाले सदस्यगण विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू को उत्कृष्ट विधायक बनने पर बधाई देने पहुंचे और वह क्षण बेहद भावनात्मक रहा क्योंकि समय समय पर विधायक स्वयं उनके बीच पहुंच बच्चों से उनका कुशलक्षेम जानती हैं।
संस्था की प्रमुख लक्ष्मी सोनी और देवश्री जोशी के साथ पहुंचे सदस्यों ने उत्कृष्टता का खिताब धमतरी को दिलाने विधायक का आभार किया। लक्ष्मी सोनी ने कहा हमने हमेशा देखा है कि बुलंद हौसलों की क्या ताकत होती है,उसी तरह विपक्ष की इकलौती महिला विधायक रंजना साहू ने उत्कृष्टता का यह खिताब प्राप्त कर यह सिद्ध किया कि उड़ान पंखों से नहीं हौसलों से होती है, वहीं देवश्री जोशी ने कहा अपनी जनता की लड़ाई लड़ना किसी भी जनप्रतिनिधि की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है और विपरीत परिस्थिति में हमने रंजना साहू जी को सड़क पर जनता के लिए लड़ते देखा है, वहीं विधानसभा में भी धमतरी सहित प्रदेश की कई मांगों पर जमकर लड़ते देखा है,और धमतरी की आवाज़ को निरंतरता से बुलंद कर रंजना साहू जी ने उत्कृष्टता का पैमाना स्थापित किया है जिससे हम सब बेहद खुश हैं और हमें आत्मानुभूति होती है कि हमने ऐसी विधायक चुना जिसने सरकार ना होते भी अपने जनता के हितों के संघर्ष में कोई कसर नहीं छोड़ी, उक्त अवसर पर अध्यक्ष लक्ष्मी सोनी सचिव शशि निर्मलकर उपाध्यक्ष देवश्री जोशी, सह सचिव रूबी कुर्रे, तोमन साहू, उत्तम साहू उपस्थित रहे।