Home Latest एकीकृत ग्राम योजना निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण का हुआ...

एकीकृत ग्राम योजना निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण का हुआ समापन

नशा छोड़कर घर, परिवार और गांव को दें अच्छा माहौल-कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी

धमतरी l नगरी विकासखण्ड के ग्राम बसाहट पीपरहीभर्री में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत एकीकृत ग्राम योजना निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण के समापन अवसर पर आज कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने कहा की शासन की मंशानुरूप सरकारी योजनाओं को आप लोगो तक पहुंचाने के लिए आज हम आपके बीच आये हैं। समाज के लोग संगठित होकर इन योजनाओं का लाभ उठाये। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि नशा छोड़कर अपने घर, परिवार सहित गांव को एक अच्छा माहौल प्रदाय करें। कलेक्टर ने आगे कहा कि आप सभी जल, जंगल, जमीन से जुड़े हुये लोग हैं और प्रकृति को बचाने में अपना योगदान दे रहे हैं। आपको आगे बढ़ाने के लिये शासन द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रहीं हैं, आप सभी पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़कर इन योजनाओं का लाभ लें तथा अपने बच्चों के पोषण का विशेष ध्यान दें।

सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना का मूल उद्देश्य आप सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आवास, सडक़, मोबाईल मेडिकल यूनिट, बैंकिंग सेवा, आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषण, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता, खेती-किसानी तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास सहित महत्वपूर्ण गतिविधियों से जोड़कर आपका और समाज का विकास करना है।
कार्यक्रम के आरंभ में सक्रिय सदस्य श्रीमती लता बाई ने ग्राम सामाजिक मानचित्र, संसाधन मानचित्र, गैप एनालिसिस, लघु वनोपज कार्ययोजना एवं आजीविका कार्य इत्यादि के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांव के लोग सामुदायिक फलों की खेती करना चाहते हैं, जिसके लिये भूमि उपलब्ध है। कलेक्टर ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराने पर कलेक्टर ने गांव में पेंयजल की समस्या को दूर करने हेतु जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल प्रदाय करने, बच्चों को पोषण युक्त भोजन प्रदाय करने और प्रारंभिक शिक्षा देने के लिये नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र के लिये प्रस्ताव देने भी कहा। साथ ही कलेक्टर ने ग्राम के समीप निर्मित डबरी, खेत और प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत बनने वाले आवास स्थलों का मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ.रेशमा खान, सीईओ जनपद पंचायत नगरी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा मैदानी अमला उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version