एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 1 मई को

534

धमतरी| एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय धमतरी में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों का कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन आदिवासी विकास विभाग द्वारा आगामी 31 मई को किया गया है। यह परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक स्थानीय मेनोनाईट इंग्लिश एवं हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व में यह परीक्षा 09 मई को आयोजित की जानी थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से संशोधित कर अब 31 मई को आयोजित की जा रही है।
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अथवा उनके पालक प्रवेश पत्र संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। बताया गया है कि अपरिहार्य कारणों से यदि किसी विद्यार्थी को प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया हो, तो उन्हें परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र वितरित किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचा आवश्यक है। उन्होंने बताया कि शेष विद्यार्थी एक घंटे पहले पहुंचना सुनिश्चित करें।