
कलेक्टर ने प्रथम संस्थान और औद्योगिक पार्क का किया निरीक्षण, औद्योगिक पार्क की धीमि गति पर जताई नाराजगी
धमष्तरी | कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कुरूद स्थित प्रथम संस्थान के प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया और प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने संस्थान में संचालित इलेक्ट्रिकल, प्लंबर, फॉल्स सीलिंग, वेल्डिंग, हॉस्पिटालिटी सहित विभिन्न ट्रेडांे में प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और प्रशिक्षणार्थियों से बातचीत की। कलेक्टर ने इन प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार एवं नियोजन के संबंध में जानकारी लेते हुए वर्तमान दौर में प्रचलित एआई तकनीक का प्रयोग कर प्रशिक्षणार्थियों को बनाये हुनरमंद बनाने कहा। इस अवसर पर प्रथम संस्थान के राज्य निदेशक श्री विद्यसागर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया जिला प्रशासन, प्रथम संस्थान और एआई टेक्टनॉलॉजी के सहयोग से किसानों को कृषि एवं फसल संबंधी जानाकरी देने के लिए का एआई टेक्नॉलाजी का प्रयोग किया जा रहा है। इससे किसानों को फसल एवं मिट्टी की सटीक जानकारी मिल पाएगी। इस अवसर पर एसडीएम नभकुमार कोसले, महाप्रबंधक उद्योग विभाग श्री सुरेन्द्र पुरी गोस्वामी सहित प्रथम संस्थान के दिनेष बोरसे, मोतीलाल, हरीष कुमार आदि उपस्थित थे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के श्यामतराई में बन रहे औद्योगिक पार्क निर्माण के विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। पार्क निार्माण की धीमी गति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। इस अवसर महाप्रबंधक उद्योग श्री गोस्वामी ने बताया कि 8 हेक्टेयर भूमि पर लघु वनोपज प्रसंस्करण कार्य का विकास जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र द्वारा किया जा रहा है। शीघ्र ही इनक ार्यों को पूर्ण कर 25 भूखण्ड उद्यमियों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे जिले में निवेष एवं रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।