कोंडागांव । जिले के हांडीगांव में शनिवार को एंबुलेंस व बोरवेल वाहन की जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के हांडीगांव जगदलपुर से माकड़ी की ओर जा रही एंबुलेंस और सामने से आ रहे नलकूप खनन वाहन की आमने सामने जोरदार भिडं़त हो गई। हादसा इतना भयानक था कि एंबुलेंस में बैठे चार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पातल भिजवाया गया। फिल्हाल हादसे के शिकार लोगों की पहचान नही हो पाइर्अ है पुलिस मृतकों व घायलों की पहचान में जुटी है। घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।