Home Latest उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य को मिला गुरु घांसीदास सम्मान

उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य को मिला गुरु घांसीदास सम्मान

उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य को 2020 के एसटी/एससी प्रकरणों में शीघ्र निराकरण एवं राहत राशि दिलाने के संबंध में मिला गुरु घांसीदास सम्मान

पुलिस अधीक्षक महोदय ने दिया उप पुलिस सारिका वैद्य को बधाई एवं शुभकामनाएं

धमतरी | पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य द्वारा वर्ष 2020 में अनुसुचित जाति के लोगों को राहत राशि प्रदान करवाने एवं उन पर हुए अत्याचार को रोकने तथा घटित हुए मामलों में उत्कृष्ट कार्य करने,एवं समुदाय के लोगों को जागरूक करना एवं अपने प्रति अन्याय ना होने दें एवं एस.सी./एस.टी.के प्रकरणों में शिकायतों का शीघ्र निराकरण किये जाने के फलस्वरूप उन्हें पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा गुरु घांसीदास पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

जिस पर पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल ,उप पुलिस अधीक्षक श्री जी.सी.पति एवं सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version