Home Latest उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा ली गई अधिकारी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक

उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा ली गई अधिकारी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक

उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा ली गई यातायात अधिकारी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक यातायात व्यवस्था बनाने दिये गये निर्देश

धमतरी | पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा के द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात अधिकारी / कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक के दौरान शहर के यातायात व्यवस्था को सुगम, निर्बाध बनाने के लिए अधिकारी/कर्मचारियों को बताये कि प्रातः 08 से 11 बजे एवं शाम 05 से 08 बजे तक भीड़-भाड़ वाले स्थानों में पेट्रोलिंग करते हुए अव्यवस्थित खड़े करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए समझाईश देवें, रोड किनारे पसरा लगाकर व्यवसाय करने वालों को रोड से दूर पसरा लगाकर व्यवसाय करने,रोड किनारे अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले पर नगर निगम के सहयोग से कार्यवाही करने, साथ ही प्रमुख चौक में उपस्थित रहकर ट्राफिक जवानों के साथ यातायात संचालित करते हुए रांग साईड, शराब सेवन,ओव्हर स्पीड, नाबालिक वाहन चालक, मालयान में सवारी, तीन सवारी, काला शीशा, मोबाईल का प्रयोग कर चलने वाले, मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर चलने वाले चालकों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते परिवहन विभाग को लायसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन भेजने, एवं चौक-चौराहों में वाहन चालकों को स्टाप लाईट में वाहन खड़ी करने, लेफ्ट टर्न फ्री रखने बताने के साथ यातायात नियमों का पालन कराने निर्देशित किया गया।

 रूद्री मार्ग में यातायात का दबाव अत्यधिक होने एवं रोड किनारे ठेला, खोमचा, पसरा लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को रोड के किनारे हटाने, साथ ही नगर निगम के सहयोग से कार्यवाही करते हुए सुव्यवस्थित यातायात बनाने कहा गया। गर्मी के मौसम को देखते हुए अधिकारी / कर्मचारियों को अपने स्वास्थय का ख्याल रखने बताकर ठंडा पानी, काला चश्मा, स्कार्फ साथ रखने बताया गया। अधिकारी / कर्मचारियों के समस्याओं के बारे में पूछकर निदान करने आश्वासन दिया गया। उक्ति समीक्षा बैठक में उनि. खेमराज साहू, सउनि. सुरेश नेताम,बोधन ध्रुव,रामकृष्ण साहू,चन्द्रशेखर देवांगन, प्र.आर. चमन सिंह, भेनूराम वर्मा,जितेंद्र कुमार कृदत्त, उत्तम साहू, पेमन साहू एवं कमल किशोर साहू आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version