Home Latest उपसरपंच एवं शिक्षादूत की नक्सलियों ने की हत्या

उपसरपंच एवं शिक्षादूत की नक्सलियों ने की हत्या

सुकमा । जिले के ताड़मेटला गाँव के उप सरपंच माड़वी गंगा व शिक्षा दूत सुक्का कवासी को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट। दो ग्रामीण अब भी नक्सलियो के कब्जे में। बाकी सभी ग्रामीणों को नक्सलियो ने किया रिहा।

शव को लेकर ग्रामीण पहुँचे ताड़मेटला। पुलिस गाँव पहुँची और शव को पीएम के लिए लाया जायेगा। आदिवासी समाज प्रमुख पहुँचे चिंतागुफा, परिजनों व ग्रामीणों से करेंगे चर्चा। पिछले एक सप्ताह से नक्सलियो के कब्जे में थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version