
धमतरी | स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर परेड ग्राउंड धमतरी में शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट अधिकारी व कर्मचारी डॉ. गणेश प्रसाद साहू एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी व स्काउट मास्टर का सम्मान मुख्य अतिथि संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू, पी एल एल्मा कलेक्टर व एसपी प्रशांत ठाकुर के द्वारा किया गया। गणेश साहू एनएसएस में इस वर्ष पूर्व गणतंत्र दिवस परेड बिहार पटना व राष्ट्रीय एकता शिविर रायपुर में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किये थे। तथा दी ब्लू ब्रिगेड जिला धमतरी प्रभारी व स्काउट मास्टर के रूप में कोरोना जागरूकता, टीकाकरण अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को सूचित करना, वालराइटिंग ,मशाल रैली, वृक्षारोपण, स्वच्छता रैली, मतदाता जागरूकता अभियान, रोको टोको ,ऑनलाइन पढ़ईतुहर दुवार , स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयभोथली के साथ-साथ पूरे धमतरी जिला को गौरवान्वित किया है।
इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ रजनी नेल्सन ,लक्ष्मण मगर, डॉ आर एन मिश्रा,एनएसएस जिला संगठक डॉ ए एस साहू प्राचार्य श्रीमती संयोगिनी रामटेके, सरपंच एवं अध्यक्ष घनश्याम साहू ,महामंत्री दयाराम साहू ,सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, जिला अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, हिरेन्द्र साहू, वीरेंद्र साहू, नरेंद्र कुमार साहू, राकेश राव घोरपडे ,कृष्णा राम साहू ,एन के साहू,गोपी साहू, राजू मैथ्यू, विजय साहू, देवनाथ साहू,भूषण चंद्राकर,गेवाराम नेताम ,विनोद पांडे भारत लाल साहू ,श्रीमती मंजूषा साहू ,केकती साहू एवं सामाजिक जनो वा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका व प्रबंधन समिति ने भी बधाई व शुभकामनाएं दी।