उत्कल घसिया समाज धमतरी द्वारा किया गया नए पदाधिकारियो का गठन

572

धमतरी |उत्कल घसिया समाज महंत घासी दास वार्ड क्र.12 धमतरी के द्वारा आज अपने समाज के पूर्व के पदाधिकारियो का उनके कार्य और उनकी समाज बीते आरती सेवा को याद करते हुए उनके कार्यकाल की समाप्ति पर उनको साल और श्री भल सम्मानित करते हुए उनकी विदाई समारोह मनाया गया साथ मे ही समाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए

उनका सफल संचालन करने के लिए और समाज को नई दिशा में ले जाने के लिए उसका विकास करने के समाज में ऊर्जावान युवाओ को और शिक्षित और कुशल नेतृत्व करताओ को समाज का बागडोर सौपा गया है ताकि समाज शिक्षित हो सके और समाज एक आदर्श समाज बन कर उभर सके, जिसमे समाज का अध्यक्ष शैलेश सोना, उपाध्यक्ष कृष्णा, सूरज भारती, सचिव श्री श्यामू सोना, सह सचिव दीपक सिंदूर, ईश्वर सोना,कोषाध्यक्ष नरेश सोना,दिलेश सोना, संगठन मंत्री श्री शंभु सिंदूर, रतनेश सोना,महामंत्री संजय सोना, गोविंद पात्रे,को सर्व सम्मति से समाज का पदाधिकारी बनाया गया इस अवसर पर पूरा उत्कल घसिया समाज उपस्थित हुए थे,