उड़नदस्ता दल की बड़ी कार्यवाही :  अब तक 54 प्रकरण दर्ज, 3296 क्विंटल अवैध धान जब्त  कलेक्टर बोले “अवैध धान कारोबार पर जीरो टॉलरेंस”

8
धमतरी | जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी कार्य पूरी पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित तरीके से निरंतर जारी है। वहीं दूसरी ओर समर्थन मूल्य पर खरीदी के दौरान कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा अवैध भण्डारण और परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई मोड में है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जिले एवं सभी ब्लॉकों में उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है, जिसमें राजस्व, कृषि, खाद्य, सहकारिता एवं कृषि उपज मंडी विभाग के अधिकारी शामिल हैं। ये दल लगातार औचक निरीक्षण कर अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। संदेहास्पद परिस्थिति में पूछताछ के साथ-साथ धान जब्ती और प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। प्रशासन की इस सख्त निगरानी का परिणाम है कि मंडी अधिनियम 1972 के तहत अब तक 54 प्रकरण दर्ज कर कुल 3296 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है।
 अब तक मंडीवार कार्रवाई इस प्रकार है :
. धमतरी मंडी समिति : 12 प्रकरण, 258.80 क्विंटल धान जब्त
. नगरी मंडी समिति : 32 प्रकरण, 2855 क्विंटल धान जब्त
. कुरूद मंडी समिति : 10 प्रकरण, 183.20 क्विंटल धान जब्त द्य
  उड़नदस्ता दल द्वारा की जा रही यह निरंतर कार्रवाई जिले में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन को रोकने में प्रभावी सिद्ध हो रही है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने स्पष्ट कहा है धान खरीदी प्रणाली को प्रभावित करने वाले किसी भी कोचियों-बिचौलिये को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध धान परिवहन या भंडारण की शिकायत मिलते ही तत्काल सख्त कार्रवाई होगी। समर्थन मूल्य पर खरीदी की पारदर्शिता हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी।” जिला प्रशासन ने किसानों से भी अपील की है कि वे अपने वास्तविक उपज को ही बेचें तथा किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें। प्रशासन के अनुसार इस कड़े मॉनिटरिंग से खरीदी प्रक्रिया और भी अधिक पारदर्शी, सुरक्षित एवं सुचारू हो रही है।