
धमतरी | ईद पर प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई अमनो सलामती के लिए हजारों हाथ दुआ के लिए उठे ज्ञात हो कि शुक्रवार को चांद दिखने के बाद मुस्लिम समाज के द्वारा ईद का पर्व मनाया जा रहा है शनिवार को सुबह 10 बजे रत्ना बांधा स्थित ईदगाह मैदान में ईद की नमाज अदा की गई जिसमे मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगो ने शिरकत कर नमाज अदा की नमाज के बाद देश प्रदेश और जिले में अमन व शांति खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई विदित हो की पवित्र रमजान माह के रोजे पुरे होने के बाद बतौर तोहफे के रूप में ईद का पर्व मनाया जाता है |
धमतरी शहर व जिले के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे से गले मिलकर ईद का पर्व मनाया ईधर ईद की नमाज के बाद ईदगाह के बाहर कांग्रेस भाजपा और बसपा समेत अन्य राजनीतिक दल के नेताओ ने मुस्लिम समाज के लोगो को ईद पर्व की बधाई दी इस दौरान समाज के अध्यक्ष हाजी नसीम अहमद पूर्व अध्यक्ष हाजी हारून उस्मान अशफाक अली हाशमी सदर सैय्यद नवाब अली हाजी सलाम खत्री वसीम कुरैशी ईकबाल बुरहान आसिफ भाई तनवीर उस्मान अनस उस्मान राजू भाई मोबिन बशीर अहमद इमरान मेमन शेख साजिद पप्पू भाई डॉक्टर मेहताब तनवीर कुरैशी आदिल भाई शरीफ गोरी शाकिर मेमन गोलू सैफ हाजी नवीद भाई जाफर भाई रफीक मेमन जुनेद रिजवी मोईन खान गोल्डी नदीम खान बंटी खान वसीम असरफी शाकिर अशरफी साहिल हुजैफ अर्शिल मेमन तौफिक कासिफ तहसीन असरफ चिश्ती मुस्तफा बंटी हुसैन गोलू सलमान तौहीद आबिद इम्तियाज इमरान सिराजुद्दीन अजलान खान डॉक्टर हिलाल हुमैद खान असद खान मोहसिन असरफ तकी असरफ मोहिब अनस अशरफी राजा मोबिन मोहसिन शेख शाहिद अमन अशरफी शेख गुलाब शेख सहबाज नदीम नजमी पीर खान शेख फरीद राजा समेत समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल थे