ईद-ए-मिलाद पर महापौर रामू रोहरा ने दी बधाइयाँ

15

धमतरी । नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) के पावन अवसर पर नगरवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। महापौर ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जीवन सादगी, मानवता, करुणा और आपसी भाईचारे का अद्भुत प्रतीक है। उनका संदेश समाज को प्रेम, एकता और शांति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने आगे कहा कि ईद-ए-मिलाद हमें न केवल धार्मिक आस्था से जोड़ता है, बल्कि सामाजिक सद्भाव और समरसता की मिसाल भी प्रस्तुत करता है। पैगम्बर साहब की शिक्षाएँ हर युग में प्रासंगिक रही हैं और उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम एक बेहतर समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। महापौर रामू रोहरा ने नगर निगम की ओर से सभी नागरिकों से इस पावन अवसर पर आपसी भाईचारा, सौहार्द और सम्मान की भावना बनाए रखने की अपील की। उन्होंने विश्वास जताया कि यह त्यौहार नगर में शांति, सद्भाव और खुशहाली लेकर आएगा। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता पवन गजपाल, विजय साहू, राजू चंद्राकर, नीतू द्विवेदी, पिंटू यादव, विभा चंद्राकर, अज्जू देशलहरे, कुलेश सोनी, नन्दू लोधी और महेन्द्र खंडेलवाल भी उपस्थित रहे।