इपीएफ ईएसआईसी एवं बोनस के खिलाफ डिवीजन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया

93

धमतरी | 13 जुलाई को धमतरी डिवीजन के सामने पूरे जिले भर के ऑपरेटर, ऑपरेटर की स्थानांतरण के खिलाफ तथा नियमित मासिक वेतन व इपीएफ ईएसआईसी एवं बोनस के खिलाफ डिवीजन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें जिले भर के संपूर्ण सभी स्टेशन का संचालन प्रभावित हुआ। प्रदर्शन की जानकारी 10.07.23. 2023 को ज्ञापन के माध्यम से विद्युत विभाग के डी साहब को तथा कार्यालय कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दिया गया था।

प्रदर्शन की सूचना देने के लिए 10.7.23 को ठेकेदार मनोज ढोलकिया के पास गए थे लेकिन ठेकेदार अपना कंपलेक्स का शटर गिराकर डर के कारण छुप गया था उसमे हिम्मत नहीं थी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का सामना करने के लिए। धरना प्रदर्शन सुबह 9:00 बजे शुरू होकर शाम 7:00 बजे खत्म हुआ।धरना के दौरान ठेकेदार मनोज ढोलकिया व डी साहब के बीच वार्ता होना था लेकिन ठेकेदार मनोज ढोलकिया डर के कारण नहीं आया नहीं अपने किसी सुपरवाइजर या अधिकृत व्यक्ति को भेजा। वह डर के कारण अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया था जिस कारण डी साहब द्वारा धमतरी के तीन ऑपरेटर को पुनः ड्यूटी जॉइनिंग के लिए सहमति बनी दो ऑपरेटर कुल डिवीजन के थे क्योंकि जिले में दो डिवीजन आते हैं कुरुद डिविजन वह धमतरी डिवीजन, कुरुद डिविजन का निर्णय 21 तारीख शुक्रवार को डी साहब के तथा ठेकेदार मनोज ढोलकिया के समक्ष बैठ कर लिया जाएगा। कुरूद डिवीजन में 3 ऑपरेटर का पुनः जॉइनिंग की सहमति नहीं बनती है तो फिर से जिलेभर के ऑपरेटर काम बंद हड़ताल के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी विद्युत विभाग तथा ठेकेदार मनोज ढोलकीय की होगी।