इन जनप्रतिनिधियों को मिली जिला योजना समिति में जिम्मेदारी 

661

धमतरी |  जिला योजना समिति में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में चुने गए है | 7  सदस्यों  को  जिम्मेदारी  मिली  हैं | जिला पंचायत में कांग्रेस बहुमत से अधिक है इसलिए जिला योजना समिति में भी कांग्रेस का एकतरफा कब्जा  रहा | जिला पंचायत के सभा हाल में 4 सितंबर को आयोजित जिला योजना समिति में ग्रामीण क्षेत्रों से सदस्यों को चुना गया|

चुनाव में पीठासीन अधिकारी के रूप में जिला पंचायत सीईओ मौजूद थी |चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र के निर्वाचित सदस्य के रूप में निशू चंद्राकर उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, कुसुम लता साहू. मनोज साक्षी, गोविंद साहू, सुमन साहू, कांति कंवर निर्वाचित हुए|