
धमतरीl कुछ दिनों पूर्व इतवारी बाजार के सब्जी विक्रेताओं ने महापौर रामू रोहरा से मुलाकात की और बाजार में व्याप्त समस्याओं को उनके समक्ष रखा। विक्रेताओं ने बताया कि बाजार में शौचालय में पानी की कमी है और प्रकाश व्यवस्था भी असंतोषजनक है, जिससे नागरिकों और दुकानदारों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
महापौर रामू रोहरा ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर नगर निगम ने कार्यवाही करते हुए शौचालय में 2000 लीटर की पानी की टंकी स्थापित कर दी गई है, जिससे अब वहां पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकी है। इसके अलावा बाजार की लाइट व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है, जिससे शाम के समय भी बाजार में पर्याप्त रोशनी बनी रहे और नागरिक सुरक्षित महसूस करें।
बाजार की सफाई और ट्रैफिक को नियंत्रित करने के उद्देश्य से नगर निगम की टीम लगातार सतर्क है। सड़कों पर पसरा लगाने वाले व्यापारियों को समझाइश दी जा रही है ताकि आवागमन में कोई बाधा न आए और बाजार का संचालन सुव्यवस्थित रूप से हो सके,
महापौर की इस त्वरित पहल और निगम की सक्रियता से बाजार व्यापारी और आमजन में संतोष का वातावरण है। यह पहल न केवल व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि स्थानीय प्रशासन की तत्परता और जनसरोकार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।