
धमतरी | सभी कालोनी वासियों ने प्रतिवर्ष की भाति शोभा यात्रा आयोजित किया|इसके पश्चात प्रसाद वितरण कर सभी ने एक दूसरे को रामनवमी एवं चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं दी|सभी माताओं ने अपने अपने घरों के सामने रंगोली बनाया और अपने घरों को दीपक से सजाया साथ ही साथ सभी कालोनी वासियों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए पूरे कालोनी की सफाई भी की|
इस अवसर पर प्रदीप शर्मा, भूपेंद्र सिंह गौर, एम एल साहू, एपी साहू, गंगा शरण साहू, अनिल कुमार साहू, शोभित साहू, राजेश खिलोसिया, कैलाश ओझा, करण साहू, गिरीश वर्मा, सुनील कुंडेटकर, रोहित देवांगन,भावना साहू, मीरा साहू, सत्यभामा साहू, लक्ष्मी सौंदर्य, प्रतिमा शर्मा, सुधीर कौशल, इंदु साहू, हुलेश्वरी साहू, कल्पना गुप्ता, कवला कौशल, ओपी चंदे, वाई एस ठाकुर, डीएस कुंजाम आदि कॉलोनी वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।