Home Education इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया लॉकडाउन की समाप्ति के बाद प्रारंभ...

इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया लॉकडाउन की समाप्ति के बाद प्रारंभ करें 

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने सौंपा ज्ञापन  
धमतरी | एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन ने प्रदेश में लॉक डाउन करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाओं का आयोजन होना है| 23 सितंबर को छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग कॉलेज की काउंसलिंग होनी हैं जिसके पश्चात तत्कालीन समय से 29 सितम्बर 2020 संध्या 5 बजे तक उक्त महाविद्यालय में छात्रों को प्रवेश लेना हैं। यह काउंसलिंग हमारी राजकीय शिक्षा प्रणाली की चयन प्रक्रिया है।

राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जो सख्त लॉकडाउन लगाया जा रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया को लॉकडाउन की समाप्ति के बाद प्रारंभ किया जाए जिससे कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रह जाएं। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान यू.जी.सी द्वारा दो परीक्षाएं आयोजित होनी है| 24 सितंबर 2020 से नेट (NET) की परीक्षाए प्रारंभ हो रही है, जो कि 8 नवंबर 2020 तक कुल 8 परीक्षाएं होंगी| नेट (NET) की पहली परीक्षा 24 सितंबर 2020 एवं दूसरी 25 सितंबर 2020 को आयोजित हो रही है| 28 सितंबर 2020 को लॉ छात्रों हेतु क्लैट (CLAT) की परीक्षाओं का आयोजन होना है, इन दोनों के परीक्षा केंद्र रायपुर, (भिलाई) दुर्ग एवं बिलासपुर जिले में बनाए गए हैं। इस महामारी के दौरान इन परीक्षाओं का आयोजन होना प्राथमिकता से समय के प्रतिकूल है परंतु प्रशासन द्वारा यदि इस तरह की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है तो लॉकडाउन के दौरान परीक्षार्थियों एवं उनके पालकों को परीक्षा केंद्र जाने हेतु विशेष छूट दी जाए एवं उचित होने पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version