इंग्लिश गेंदबाज मोईन अली ने स्मिथ को आउट करते ही हासिल की ये उपलब्धि

141

शामिल हुए दिग्गजों की लिस्ट में
नईदिल्ली । इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में स्पिनर मोईन अली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। हालांकि इसके पहले खेले गए दूसरे टेस्ट में वो चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। अब तीसरे टेस्ट में उन्होंने स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर एक कारनामा कर दिखाया है।
जी हां आपको बता दें की तीसरे एशेज टेस्ट की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर मोईन अली ने अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए है। मोईन अब 200 विकेट लेने वाले 16वें इंग्लिश गेंदबाज बने है। दूसरी पारी में मोईन अली ने दो महत्वपूर्व विकेट हासिल किए है।

इस मैच में मोईन अली ने पहले मार्नस लाबुशेन को हैरी ब्रूक के हाथों और फिर स्टीव स्मिथ को बेन डकेट के हाथों कैच आउट कराया। स्मिथ को आउट करने के साथ ही मोईन के टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाले 16वें इंग्लिश गेंदबाज बन गए है। मोईन ने 66 टेस्ट की 116 पारियों मे 200 विकेट लिए है। उन्होंने 66 टेस्ट की 114 पारियों में 2,972 रन भी बनाए हैं।