
रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में आयोजित बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की दिव्य कथा में रविवार को धमतरी नगर निगम के महापौर श्री रामू रोहरा विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने संत श्री शास्त्री जी के पावन सान्निध्य में कथा श्रवण किया और आशीर्वाद प्राप्त करते हुए नगरवासियों की सुख-समृद्धि और धमतरी के समग्र विकास की कामना की। कथा पांडाल में इन दिनों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तजन धर्म, भक्ति और संस्कृति के इस अनमोल संगम में सहभागी बन रहे हैं। श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के मुखारविंद से चल रही यह कथा जनमानस को आस्था, संस्कार और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत कर रही है।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव और प्रदेश के गृह मंत्री श्री विजय शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा, “बागेश्वर धाम सरकार जैसे पूज्य संतों का सान्निध्य मिलना जीवन का सौभाग्य है। उनका आशीर्वाद हमें समाज सेवा और नगर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित करता है। बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की कथा में प्रदेशभर से श्रद्धालु आकर धर्म और अध्यात्म की इस महाआनंद यात्रा में शामिल हो रहे हैं।