
धमतरी | श्री राम राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर आर्ट ऑफ लिविंग धमतरी द्वारा दीपदान का कार्यक्रम स्थानीय पी डी बिल्डिंग के सामने किया गया आर्ट ऑफ लिविंग के वॉलिंटियर्स ने लोगों को अपने घरों में दिए जलाने के लिए उन्हें दिए भेंट किया इस उद्देश्य से की राम जन्म भूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर घरों में रोशनी की जा सके और उत्साह को सत्गुणित किया जा सके इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के वालंटियर लकी अंकित कीर्ति प्रीति मोहन साहू पीएम साहू आर्ट ऑफ़ लिविंग टीचर भोजराज कोमल रमाकांत सरोज सुमित पंजवानी सम्मिलित हुए |