आरक्षण विधेयक पास होने पर कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी

133

धमतरी । छत्तीसगढ़ विधानसभा में भारी गहमागहमी और शोर-शराबे के बाद आरक्षण संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पारित हो गया संशोधन विधेयक में अनुसूचित जनजाति को 32% अनुसूचित जाति को 13% अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 4% आरक्षण का प्रावधान किया गया है. जिस पर कांग्रेसियों ने शहर के मकई चौक में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर भूपेश बघेल सरकार के अपनी दृढ़ संकल्प को पूरा करते हुए ।

विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण संशोधन विधेयक पारित करने पर आभार करते हुए जमकर खुशियां मनाई गई, भव्य आतिशबाजी कर मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, जिला महामंत्री आलोक जाधव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हित्तु गंगवीर, वरिष्ठ नेता देवेंद्र जैन, शकील अहमद गुड्डा, होरीलाल साहू, रफीक भाई इत्रवाले, सलीम तिगाला शंकर ग्वाल, पार्षद आवैश हाशमी, कुशल देवांगन, रमेश देवांगन, रामनाथ यादव, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव उदित नारायण साहू, गुड्डा दीवान, कुलेश्वर देवांगन, आशीष जैन, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आशीष बंगानी, आशुतोष खरे, विधानसभा आईटी सेल, जिलाध्यक्ष गीतराम सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष मनीष नरवानी, संजू साहू, तिलक सोनकर, पवन यादव, विक्रांत पवार, जावेद खत्री, कुणाल यादव, एनएसयूआई नेता नमन बंजारे, प्रीतम सिन्हा, चितेन्द्र साहू, पारस साहू, प्रवीण नामदेव, तनवीर कुरैशी, मछुआ कांग्रेस शहर अध्यक्ष भागी निषाद, अम्बर चन्द्राकर, हेमन्त सिन्हा, लक्की जैन, ललित यादव, सद्दाम गौड़, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष तरुण राय, राकेश मौर्य, विशु देवांगन, माणिक साहू, अमित वाल्मीकि, श्रीकांत तिवारी, डिकेश देवांगन, भागवत साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।