आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा के नौवें दिन धमतरी जिले के 2000 अभ्यर्थी को बुलाया गया था,जिसमें लगभग 1081 अभ्यर्थी हुए शामिल

22

1081 अभ्यर्थियों की दस्तावेजों की जांच एवं नापजोख की गई जिसमें 140 अभ्यर्थी हुए अपात्र,जिसमें 941 अभ्यर्थियों का हुआ शारिरिक दक्षता परीक्षा, भर्ती प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी ना इसके लिए चीप सिस्टम,सीसीटीवी सहित पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार की जा रही है मानिटरिंग

धमतरी | पुलिस लाईन रूद्री में पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा प्रक्रिया के नौवें दिन पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय एवं भर्ती कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में धमतरी जिले के 2000 अभ्यर्थियों को बुलवाया गया था।
जिसमें लगभग 1081अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिनके दस्तावेजों की छानबीन परिक्षण किया गया एवं नाप जोक किया गया जिसमें 140 अभ्यर्थी अपात्र पाये गए। 941 अभ्यर्थी ही पात्र पाये गये जिनका 100 मीटर दौड़,800 मीटर दौड़,गोला फेंक,लंबी कूद,ऊची कूद सहित शारिरिक दक्षता का परीक्षा लिया गया है। कल भी धमतरी जिले के ही 2000 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है जिनके दस्तावेजों की चेकिंग एवं नाप जोक सहित शारिरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी। कुछ अपात्र एवं कुछ अभ्यर्थी के दस्तावेज में खामी पाये गए हैं,उन अभ्यर्थियों द्वारा दावा आपत्ति (अपील) की जा रही है जिसका पुलिस अधीक्षक धमतरी एवं भर्ती कमेटी द्वारा लगातार निराकरण किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभ्यर्थियों से लगातार ये अपील भी की जा रही है की :- (01)- उपरोक्त पुलिस भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत है। (02) छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल भर्ती में पूर्णतः पारदर्शिता बरती जा रही है आप किसी के भी झांसे में ना आयें। (03) पुलिस भर्ती कराने के नाम पर कोई व्यक्ति पैसे की मांग करता है तो ऐसे लोगों की सूचना तत्काल धमतरी पुलिस को दें उस पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। (04) यदि कोई अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती हेतु पैसा देते है एवं भर्ती कराने के लिए कोई पैसा लेते है,तो दोनों के उपर कानूनी कार्यवाही की जावेगी और उस अभ्यर्थी को पुलिस भर्ती की प्रक्रिया से अलग किया जावेगा।