Home Latest आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा के चौथे दिन भी बलौदाबाजार जिले के 1000...

आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा के चौथे दिन भी बलौदाबाजार जिले के 1000 अभ्यर्थी को ही बुलाया गया था,जिसमें लगभग 404 अभ्यर्थी हुए शामिल

404 अभ्यर्थियों की दस्तावेजों की जांच एवं की गई नापजोख जिसमें 56 अभ्यर्थी अपात्र हुए जिसमें 348 अभ्यर्थियों का हुआ शारिरिक दक्षता परीक्षा, भर्ती प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी ना इसके लिए चीप सिस्टम,सीसीटीवी सहित पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार की जा रही है मानिटरिंग

धमतरी |  पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा प्रक्रिया का आज चौथे दिन पुलिस लाईन रूद्री में पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय एवं भर्ती कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में बलौदाबाजार जिले के 1000 अभ्यर्थियों को बुलवाया गया था। जिसमें लगभग 404 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिनके दस्तावेजों की छानबीन परिक्षण किया गया एवं नाप जोक किया गया जिसमें 56 अभ्यर्थी अपात्र पाये गए। 348 अभ्यर्थी ही पात्र पाये गये जिसका 100 मीटर दौड़,800 मीटर दौड़,गोला फेंक,लंबी कूद,ऊची कूद सहित शारिरिक दक्षता का परीक्षा लिया गया है।

कुछ अपात्र एवं कुछ अभ्यर्थी के दस्तावेज में खामी पाये गए हैं,उन अभ्यर्थियों द्वारा दावा आपत्ति (अपील) की जा रही है जिसका पुलिस अधीक्षक धमतरी एवं भर्ती कमेटी द्वारा लगातार निराकरण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभ्यर्थियों से लगातार ये अपील की जा रही है :- (01)- उपरोक्त भर्ती पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत है।  (02) छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल भर्ती में पूर्णतः पारदर्शिता बरती जावेगी आप किसी के भी झांसे में न आवें। (03) यदि कोई अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती हेतु पैसा देते है एवं भर्ती कराने के लिए कोई पैसा लेते है, तो दोनों के उपर कानूनी कार्यवाही की जावेगी और उस अभ्यर्थी को पुलिस भर्ती की प्रक्रिया से अलग किया जावेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version