
धमतरी | महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह एवं आयुक्त मनीष मिश्रा और जल विभाग अध्यक्ष हाशमी के निर्देश पर तालाबों को गंगरेल के पानी से भरा जा रहा है जिसका नियमित देखरेख नगर पालिक निगम कर्मचारियों के द्वारा की जा रही है और जिस रास्ते से पानी तालाबों में पहुंच रहा उस रास्ते को लगातार क्लियर करने का कार्य किया जा रहा है।
शहर का आमा तालाब जो कि लबालब हो गया और रमसगरी तालाब भी भरना शुरू हो गया है जिसको देखने महापौर विजय देवांगन,लोक निर्माण विभाग के प्रभारी राजेश ठाकुर,जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी,स्वास्थ्य विभाग प्रभारी केंद्र कुमार पेंदरिया,खाद्य विभाग प्रभारी कमलेश सोनकर और कर्मचारी उपस्थित थे।महापौर ने अधिकारी कर्मचारियों को शहर के तालाबों को जल्द से जल्द भरने आवश्यक निर्देश दिए।