आमापारा वार्ड में हितेश रायचुरा ने किया भाजपा प्रत्याशी विजय मोटवानी का समर्थन

5

वार्ड विकास में सहभागिता निभाना मेरी प्राथमिकता,जो रामु रोहरा और विजय मोटवानी के साथ ही संभव-: हितेश रायचुरा

धमतरी | आमापारा वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी हितेश रायचुरा भारतीय जनता पार्टी से टिकट की मांग की थी लेकिन टिकट न मिलने पर वे चुनाव में खड़े हो गए थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने अंतरात्मा की आवाज पर आज स्वयं पहुंचकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी विजय मोटवानी के पक्ष में समर्थन करते हुए चुनावी मैदान से हटाने की घोषणा की जिसका चुनाव संचालक अजय चंद्राकर, महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा, जिला अध्यक्ष प्रकाश बस सह चुनाव संचालक राजेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक रंजना साहू,इंद्र चोपडा कुंजलाल देवांगन निर्मल बरडिया प्रितेश गांधी क़विंद्र जैन सहित उपस्थित सभी नेताओं ने स्वागत व सम्मान करते हुए कहा कि सुबह का भला यदि शाम को घर आता है|

तो वह हम सबके लिए एक शुभ संकेत है जिसके लिए पूरी धमतरी तैयार है। वही हितेश रायचूरा ने एक अनौपचारिक चर्चा में कहा कि वार्ड का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है जो की पूर्व पार्षद विजय मोटवानी के नेतृत्व में महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा के साथ ही संभव है इसलिए मैंने अपने जनता के हित तथा समर्थकों के भावनाओं का सम्मान करते हुए विजय मोटवानी के पक्ष में अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं तथा सभी से अपील करता हूं कि कमल छाप पर अपना अमूल्य वोट देकर धमतरी शहर को विकास की ओर अग्रसरकरें।